Table of Contents
1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
Answer ➺बोधगया
2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
Answer ➺सवामी दयानंद
3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
Answer ➺गरुमुखी
4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
Answer ➺कन्याकुमारी
5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Answer ➺अरुणाचल प्रदेश
सामान्य ज्ञान 2024 click here
6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
Answer ➺मधुमेह
7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
Answer ➺असम
8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
Answer ➺विटामिन C
9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Answer ➺विलियम बैंटिक
10. कागज का आविष्कार किस देश ?
Answer – China
important Gk Questions
11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
Answer ➺सिद्धार्थ
12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Answer ➺राष्ट्रपति
13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
Answer ➺विटामिन A
14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
Answer ➺तमिलनाडु
15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
Answer ➺पजाब
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 2024
16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
Answer ➺जॉन लोगी बेयर्ड
17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
Answer ➺रजिया सुल्तान
18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
Answer ➺गलफड़ों
19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
Answer ➺भगत सिंह ने
20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
Answer ➺1919 ई. अमृतसर
📝 दैनिक सामान्य ज्ञान #Gk_Class click here
21. विद्युत अपघटन में कौन सा नियम लागू होता है?
ANS- फैराडे का नियम
22. ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है ?
ANS- अनुदैर्ध्य तरंगों के रुप मे
23.सोनार मुख्यता किसके द्वारा उपयोग किया जाता है ?
ANS -समुद्री यात्रियों के द्वारा
24. सूर्य में नाभिकीय ईंधन क्या है ?
ANS – हीलियम
25.मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है?
ANS – स्नायु कोशिका
26.रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?
ANS- हेनरी बेकुरल ने
27 फलों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
ANS- पोमोलॉजी
28.नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है ?
ANS- गूदेदार पुष्पासन
29.मधुमेह डायबिटीज मैं कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
ANS- अग्नाशय
30. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?
ANS- 25 सेंटीमीटर
science Gk questions 2024
31.कौन-सा एक जल संक्रामक रोग है ?
NAS- हैजा
32.वायुमंडल मैं बादलों के तैरने का क्या कारण है ?
ANS- कम घनत्व
33. ओम किसकी इकाई है ?
ANS- प्रतिरोध की
34. बेवर किसकी इकाई है ?
ANS- चुंबकीय फ्लक्स की
35.ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
ANS- ऑडियो मीटर
36.पोजिट्रॉन की खोज किसने की ?
ANS- एंडरसन
37. रेबीज के टीके की खोज किसने की?
ANS- लुई पाश्चर
38. वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है ?
ANS- अपकेंद्रण
39. आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है ?
ANS- परमाणु क्रमांक पर
40. नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन सी फसल सहायक है ?
ANS – बींस की
सामान्य ज्ञान Gk questions 2024 click here
41. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years
42. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain
43. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति
44. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister
45. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?
Ans ➞ Prime Ministers
46. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years
सामान्य ज्ञान 2024
47. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई
48. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू
49. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में
50. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru
51. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन
52. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President
53. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi
54. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा
सामान्य ज्ञान 2024 click here
55. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास
56. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी
57. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Ministers
58. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा
59. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह
60. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में