नात्सीवाद और हिटलर का उदय History Class 9th chapter 3 MCQ 2024

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History VVI Questions

1. मई 1945 में अमेरिका ने जापान के किन शहरों पर परमाणु बम गिराये

(A) ओसाका और क्योटो

(B) हिरोशिमा और नागासाकी

(C) टोकियो और कोये

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B)

2. निम्न में से कौन प्रथम विश्वृयुद्ध के दौरान मित्र शक्तियों के खेमें में शामिल नहीं था?

(A) इंग्लैंड

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) इटली

Ans -(c)

3. फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?

(A)1689

(B) 1789

(C) 1889

(D) 1947

Ans – (B)

4. 9 नवंबर, 1918 ई0 से पहले ज़मनी का सम्राट् कौन था

(A) फ्रेडरिक एबर्ट

(B) कैसर विलियम

(c) शीडमैन

(D) गुस्ताव स्ट्रेसमन

Ans – (A)

5. अंतर्राष्ट्य सैनिक अदालत की स्थापना क्यों की गई थी?

(A) नात्सी युद्धबंदियों पर मुकदमा चलाने के लिए।

(B) हिटलर के विरुद्ध लड़ने के लिए।

(c) रूस की विस्तारवादी नीति का विरोध करने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans (A)

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History VVI Questions class 9th chapter 3

6. जर्मन मुद्रा को क्या कहा जाता है?

(A) लिबे

(B) मार्क

(C) फ्रैंक

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B)

7. जर्मनी के वाइमर गणतंत्र का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?

(A) एबर्ट

(B) शीडमैन

(c) हिटलर

(D) गुस्ताव स्ट्रेसमन

Ans – (A)

৪. निम्न में से कौन-सा प्रथम विश्वयुद्ध का प्रभाव नहीं था?

(A) यूरोपीय समाज और राजनीतिक व्यवस्था मेंसिपाहियों को आम नागरिकों के मुकाबले ज्यादा सम्मान

(B) आक्रामक युद्ध-प्रचार

(C) राष्ट्रसम्मान की भावना

(D) उपरोक्त सभी।

Ans – (D)

9. युद्ध के मोर्चे पर सैनिकों के छिपने के लिए खोदे गए गड्ेको कहते हैं।

(A) खंदक

(B) बंकर

(C) नाला

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (A)

10. प्रथम विश्व युद्ध में कौन-से मित्र राष्ट थे ?

(A) रुस-इंग्लैंड- फ्रांस

(B) जापान-इटली-jarmni

(c) आस्ट्रिया-जर्मनी-रुस

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans – (A)

Important link chapter 2 click Here

Important link chapter 2 click here

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History Class 9th chapter 3 MCQ

11. ‘नवंबर के अपराधी’ कौन थे ?

(A) सम्राट-समर्थक

(B) हिटलर-समर्थक

(C) वाइमर गणराज्य के समर्थक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C)

12. नाजीयूथ लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1922

(B) 1920

(C) 1945

(D) इनमें कोई नहीं

Ans -(A)

13. प्रथम विश्व युद्ध के बाद मित्र राष्ट्र जर्मनी के किससमृद्ध प्रदेश पर अधिकार कर लिया वह था ?

(A) म्यूनिख

(B) बर्लिन

(C) राइनलैंड

(D) बोन

Ans – ©

14. किस घटना से राजनीतिक रैडिकलवादी विचारों को बल मिला?

(A) प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय से।

(B) 1923 के आर्थिक संकट से।

(c) रूस में 1917 की बोल्शेविक क्रांति से।

(D) प्रथम विश्वयुद्ध के भड़कने से।

Ans – (B)

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History VVI Questions

15. वह स्थिति जब कीमतें बेहिसाब बढ़ जाती है कहलाती है

(A) अति मुद्रास्फीति

(B) अति मुद्रा संकुचन

(c) अति मुद्रास्फीति और अति मुद्रा संकुचन

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (A)

16. वाइमर गणराज्य की सबसे अधिक आलोचना कब हुई

(A) वर्सेय की अपमानजनक संधि पर हस्ताक्षर करने के

(B) संसदीय प्रणाली लागू करने के कारण

(c) प्रजातांत्रिक संविधान लागू करने के कारण

(D) उपरोक्त में से कोई

Ans – (A)

17. जर्मनी में स्पार्टकिस्ट लीग’ की मुख्य माँग क्या थी ?

‘(A) राजशाही की पुनस्थ्ापना।

(B) हिटलर को तानाशाह बनाना।

(C) जर्मनी में सोवियत ढंग की सरकार बनाना।

(D) जर्मनी को ऑस्ट्रिया से अलग करना।

Ans -(C)

18. किसी समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग रखनाकहलाता है

(A) घेटो

(B) शिविर

(C) संलाप गृह

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (A)

19. प्रथम विश्व युद्ध की क्षति पूर्ति के रुप में जर्मनी परकितना हरजाना डाला गया ?

(A) 3 आरब डालर

(B) 4 अरब डालर

(C) 5 अरब डालर

(D) 6 अरब डालर

Ans – (D)

20. ‘फ्री कोर’ क्या था?

(A) मुक्त दासों का एक समूह।

(B) पुराने सैनिकों का एक संगठन

(c) कर अदायगी से छूट पाए किसानों का समूह।

(D) मुक्तबंदियो का समूह

Ans (B)

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History Objective Questions

21. नॉर्डिक जर्मन आर्य कहाँ के रहने वाले थे ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) जर्मन

(D) रूस

Ans -(C)

22. संसार का सबसे बड़ा स्टाक एक्सचेंज वाला स्ट्रीटएक्सचेंज स्थित है ?

(A) जर्मनी में

(B) जापान

(c) अमेरिका में

(D) रूस

Ans – (A)

23. जर्मनी को संकट से निकालने के लिए डॉव्स योजना किसने बनाई?

(A) फ्रांस

(B) ब्रिटेन

(C) अमेरिका

(D) रूस

Ans – (C)

24. धुरी शक्तियाँ किन देशों को कहा गया है ?

(A) अमेरिका , जापान एवं इटली

(B) जर्मनी, जापान एवं इटली

(C) तुर्की, जापान, एवं जर्मनी

(D) जर्मनी, रूस और जापान

Ans (B)

25. 1929 की आर्थिक महामंदी के समय जर्मनी मेंबेरोजगारों की संख्या कितनी जा पंहुजी ?

(A) 6 लाख

(B) 60 लाख

(c)6 करोड

(D) 60 करोड

Ans (B)

नात्सीवाद और हिटलर का उदय History Objective Questions chapter 3

Leave a Comment