केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी 2024 आवेदन की प्रक्रिया ctet.nic.in पर 7 मार्च से शुरू कर दिया है। सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि, 2 अप्रैल, 2024 है। उम्मीदवारों को सीटेट जुलाई 2024 आवेदन पत्र भरने से पहले पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवारों को सीटेट आवेदन 2024 भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए। सीटेट जुलाई सत्र परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा।
CTET 2024 Registration: सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई
CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक ctet.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं
https://ctet.nic.in/apply-for-ctet-july-2024/
सीटेट पंजीकरण 2024 (CTET Registration 2024) – महत्वपूर्ण बिंदु
- सीटेट 2024 आवेदन पत्र (CTET 2024 application form) को भरते वक्त आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा।
- आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आप सीटेट आवेदन पत्र 2024 (CTET application form 2024) को भरने के बाद उसकी एक प्रति और साथ ही ई-चलान की एक प्रति भविष्य के संदर्भों के लिए जरूर रख लें।
- ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजन निकाय फॉर्म में सुधार करने की सुविधा नहीं देती है। सीबीएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म में ऑनलाइन सुधार की सुविधा शुरू करने पर आवेदक सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (CTET application form 2024) में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे।
- सीटीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2024 application form in hindi) के लिए आवेदक के द्वारा एक बार भुगतान की गई राशि को किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
CTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
CTET 2024 Registration: केंद्र सरकार में सरकारी शिक्षक (Govt Teacher) बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के पास CTET का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके बिना सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है. उम्मीदवार जो भी CTET 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
CBSE रविवार यानी 21 जनवरी, 2024 को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को पेपर – II के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर – I के लिए दोपहर 12:00 बजे यानी परीक्षा केंद्र पर 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. जो उम्मीदवार पेपर-II में सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर-I-I में दोपहर 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/apply-for-ctet-jan2024/ पर क्लिक करके भी CTET 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी CTET 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं
आवेदकों को सीटेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2024 application form) भरने से पहले कुछ दस्तावेजों के साथ तैयार रहना चाहिए। सीटेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2024 application form) के लिए स्वयं को पंजीकरण हेतु आवश्यक सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है –
सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (CTET application form 2024) – जरूरी दस्तावेज
- वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र का विवरण – पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड इत्यादि
- निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार आवेदकों के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर
- कक्षा 10 और 12 का शैक्षणिक विवरण
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग का विवरण
CTET 2024 के लिए देना होगा परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए CTET परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए ₹1000 है. पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क ₹1200 है. एससी/एसटी/डिसेबिलिटी पर्सन उम्मीदवारों के लिए CTET परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या पेपर II के लिए ₹500 है. पेपर I और पेपर II दोनों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये है.
CTET 2024 Registration ऐसे करें आवेदन
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर जाएं और उसे खोलें.ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें.परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करना होगा.रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ प्रिंट करें.
किसी भी स्कूल में मिल जाएगी नौकरी, पूरा होगा सरकारी जॉब का सपना, जानें कैसे
CTET 2024: 7 जुलाई को होगी सीटीईटी परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां भरें फॉर्म
सीटीईटी स्कोरकार्ड क्या डिजीलॉकर पर है वैलिड,लोगों के मन में क्यों है ये सवाल?
सीबीएसई सीटीईटी 2024 रिजल्ट कब होगा जारी? जानें यहां लेटेस्ट अपडेट्स
Table of contents
सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 कैसे भरें? (How to Fill CTET Application Form 2024?
चरण 1: सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ।
चरण 2: सीटेट 2024 पंजीकरण करना।
चरण 3: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म भरना।
चरण 4: स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो और हस्ताक्षर) को अपलोड करना।
चरण 5: सीटेट के आवेदन शुल्क का भुगतान करना।
चरण 6: रसीद की प्रतिलिपि (प्रिंटआउट)।
सीटेट ब्रोशर 2024 जनवरी सत्र चेक करें।
सीटेट 2024 की परीक्षा के आवेदन के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया (Step by Step Guide to apply for CTET 2024 Exam)
चरण 1: पंजीकरण पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म)
- सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ और होम स्क्रीन पर CTET 2024 Application Form (सीटेट 2024 आवेदन पत्र) के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद New Candidate Registration (नया आवेदक पंजीकरण) के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दिखाई जाएगी। ध्यानपूर्वक इस जानकारी को पढ़ें और उसके नीचे स्थित बॉक्स पर टिक करें।
- अब Click to Proceed (आगे बढ़ें) के लिंक पर क्लिक करें। आवेदक इसके बाद स्वतः ही एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएँगे।
चरण 2: सीटेट पासवर्ड सेट करना
- पासवर्ड की लंबाई 8 से लेकर 13 वर्णों/अंकों/चिह्नों के बीच होनी चाहिए।
- सीटेट 2024 पासवर्ड में कम से कम एक अपर केस, एक लोअर केस और एक अंक के साथ-साथ एक विशेष चिह्न (#$%&*_) जरूर होना चाहिए।
- यदि जरूरत हो, तो लॉग इन करने के बाद आवेदकों को अपना पासवर्ड बदलने की अनुमति होती है।
- सीटेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (Step by Step Guide to apply for CTET 2024 Exam) का नया पासवर्ड, उपयोग किए गए पिछले तीन पासवर्ड्स से अलग होना चाहिए।
- पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करें क्योंकि यदि पासवर्ड का गलत इस्तेमाल होता है, तो इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
चरण 3: सीटेट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरना
मांगा गया विवरण भरें, सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (CTET Application Form 2024) को पूरा करें और पासवर्ड सेट करें।
- इस प्रकार के विवरण दर्ज करें:
- निजी जानकारी – आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पहचान का प्रकार, पहचान नंबर
- संपर्क विवरण – पता, राज्य, जिला, पिन कोड, ईमेल आईडी, फोन नंबर
- आम विवरण – राष्ट्रीयता, श्रेणी, भाषा वरीयता, शैक्षणिक योग्यता, पसंदीदा परीक्षा केंद्र, एम्प्लॉई स्टेटस और योग्यता संबंधी विवरण
- जानकारी को भरने के बाद, आपको एक पंजीकरण संख्या/आवेदन संख्या प्राप्त होगी। पंजीकरण/आवेदन संख्या को नोट कर लें। अगली बार जब आप लॉग इन करेंगे तब आपको इस पंजीकरण/आवेदन संख्या और सेट किए गए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
चरण 4: स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड करें
- स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना जरूरी है।
- स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर का फॉर्मेट JPG/JPEG होना चाहिए।
- स्कैन की गई फोटो कम से कम 10kb और ज्यादा से ज्यादा 100kb की हो सकती है और इसकी चौड़ाई व ऊँचाई क्रमशः 3.5 सेमी और 4.5 सेमी होनी चाहिए।
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर का साइज 3kb से लेकर 30kb तक हो सकता है और इसका आयाम 3.5 सेमी (लंबाई) x 1.5 सेमी (ऊँचाई) होना चाहिए।
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान दोनों ही तरह (ऑनलाइन और ऑफलाइन) से कर सकते हैं। आवेदक सीटेट के परीक्षा शुल्क खाते में ई-चालान के जरिए बैंक में भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।