Table of Contents
1. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
A) लोकसभा
B) विधानसभा
C) मंत्रिमंडल
D) पंचायती राज्य संस्थाएँ
उत्तर- (D) पंचायती राज्य संस्थाएँ
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
2. सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं ?
A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए
B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए
C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए
D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के
उत्तर- (D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए
3. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है।
B) श्रीलंका राजधानी कोलम्बो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
उत्तर- (D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
4. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?
A) किंग मार्टिन लूथर
B) महात्मा गाँधी
C) ओलंपिक धावक टोमी स्थिम एवं जॉन कॉलेंस
D) जेड गुडी
उत्तर- (D) जेड गुडी
5. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है?
A) नेपाल में
B) भारत में
C) श्रीलंका में
D) बेल्जियम में
उत्तर- (B) भारत में
6. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है ?
A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी
B) मतभेदों के मध्य टकराव में कमी
C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब
उत्तर- (C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
7. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है?
A) वेलोनिया
B) ब्रूसेल्स
C) मर्चटेम
D) मोन्स
उत्तर- (C) मर्चटेम
8. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है
A) पटना
B) दिल्ली
C) मुम्बई
D) चेन्नई
उत्तर- (C) मुम्बई
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
9. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है ?
A) बहुसंख्यक सिंहल-भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास
B) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास
C) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास
D) संधीय शासन-पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान
उत्तर- (C) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास
10. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है?
A) भारत
B) श्रीलंका
C) बेल्जियम
D) चिली
उत्तर- (C) बेल्जियम
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
11. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
A) किंग मार्टिन लूथर
B) महात्मा गाँधी
C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
D) जेड गुडी
उत्तर- (D) जेड गुडी
12. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है
A) लोकसभा
B) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल
उत्तर- (D) मंत्रिमंडल
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
13. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
A) 50%
B) 25%
C) 33%
D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (C) 33%
14. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
A) प्रत्यक्ष
B) अप्रत्यक्ष
C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (B) अप्रत्यक्ष
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
15. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानाने की आजादी देता है
D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है
उत्तर- (C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानाने की आजादी देता है
16. जाति पर आधारित विभाजन निम्नलिखित देशों में से किस एक देश में है?
A) नार्वे
B) डेनमार्क
C) स्वीडेन
D) भारत
उत्तर- (D) भारत
17. श्रम के लैंगिक विभाजन के परिणाम निम्नलिखित में से क्या हुए?
A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं
B) स्त्रियाँ आर्थिक रूप से विपन्न रह गयीं
C) स्त्रियाँ स्वतंत्र हो गयीं।
D) स्त्रियाँ श्रम करने जैसी बीमारी से बची गयीं
उत्तर- (A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट
बिहार बोर्ड मेट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 1 “लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter
18. निम्नलिखित में से लैंगिक असमानता का आधार है
A) स्त्री-पुरुष की जैविक बनावट
B) दोनों के बारे में प्रचलित रूढ़ छवियाँ और सामाजिक भूमिकाएँ
C) दोनों में साक्षरता दर
D) दोनों के आर्थिक आधार
उत्तर- (B) दोनों के बारे में प्रचलित रूढ़ छवियाँ और सामाजिक भूमिकाएँ