political science class 10th chapter 5 objective question answer 2024

Table of Contents

1. चौदहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रहीं.

A) 6.51 प्रतिशत B) 15 प्रतिशत C) 11.06 प्रतिशत D) 10 प्रतिशत उत्तर (A) 6.51 प्रतिशत

2. पन्द्रहवीं लोकसभा में महलाओं की भागीदारी

A) 4.9 प्रतिशत B) 10.86 प्रतिशत C) 12.04 प्रतिशत D) 15.08 प्रतिशत उत्तर- (B) 10.86 प्रतिशत

3. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है

A) गरीबों को हटाना B) सूचना तंत्र पर नियंत्रण करना C) बुथ कब्जा करना D) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना उत्तर- (D) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करन

political science class 10th

4. लोकतंत्र के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है

A) आर्थिक समानता B) राजनीतिक जागरूकता C) लोकतंत्र की आस्था D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद उत्तर- (D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद

5. निम्नांकित में किस देश की महिलाएँ आज भी मताधिकार से वंचित है ?

A) ब्रिटेn B) स्विट्जरलैण्ड C) सऊदी अरब D) श्रीलंका उत्तर- (C) सऊदी अरब

6. नये विश्व सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मतदाताओं की संख्या है

A) करीब 105 करोड़ B) करीब 65 करोड़ C) करीब 51 करोड़ D) करीब 61 करोड़ उत्तर- (A) करीब 105

political science class 10th

7. प्रत्यक्ष लोकतंत्र स्थापित करनेवाला देश स्विट्जरलैण्ड में महिलाओं की मताधिकार मिला-

A) 1965 में B) 1961 में C) 1971 में D) 1981 में उत्तर- (C) 1971 में

8. क्षेत्रवाद की भावना का दुष्परिणाम होता है

A) राष्ट्रीय एकता B) विधि का शासन C) अलगाववाद D) अपने क्षेत्र के प्रति विशेष अभिरुचि उत्तर- (C) अलगाववाद

9. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लाकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी

A) 10 प्रतिशत B) 15 प्रतिशत C) 33 प्रतिशत D) 50प्रतिशत

उत्तर- (A) 10 प्रतिशत

political science class 10th

10. “लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है।” यह कथन किसका है ?

A) जॉर्ज वाशिंगटन B) अब्राहम लिंकन C) अरस्तू D) लॉर्ड ब्राइस

उत्तर- (B) अब्राहम लिंकन

11. निम्नांकित में किस कारक पर लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है ?

A) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर B) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर C) नागरिकों की उदासीनता पर D) नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी जाति के हितों की रक्षा करने पर

उत्तर- (B) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर

political science class 10th

12. निम्नांकित में कौन-सी चुनौतियों का लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था को सामना करना पड़ता है ?

A) मौलिक आधार बनाने की चुनौती B) मौलिक अधिकारों के विस्तार की चुनौती C) मौलिक अधिकारों को सशक्त बनाने की चुनौती D) इनमें सभी

उत्तर- (D) इनमें सभी

13. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौतियों से मेल नहीं खाता है ?

A) भारत में बहुसंख्यकों के हितों की रक्षा B) श्रीलंका में तमिल हितों की रक्षा C) दक्षिण अफ्रीका में गोरे अल्पसंख्यकों को दी गई सुविधाएँ वापस लेने की माँग D) सऊदी अरब की महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लने पर प्रतिबन्ध

उत्तर- (A) भारत में बहुसंख्यकों के हितों की रक्षा

political science class 10th

14. ‘लोकतंत्र जनता का जनता द्वारा जनता के लिए शासन है’ यह कथन निम्नलिखित में किनका है ?

A) अरस्तू B) प्लेटो C) लिंकन D) मैकियावेली

उत्तर- (C) लिंकन

15. पन्द्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है ?

A) 15 B) 59 C) 50 D) 10

उत्तर- (D) 10

16. जल संकट किस देश में लोकतांत्रिक चुनौतियों के रूप में उभरी ?

A) म्यांमार B) अफगानिस्तान C) घाना D) बोलिविया

उत्तर- (D) बोलिविया

17. निम्नांकित में किस देश के समक्ष लोकतंत्र को माओवादियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ?

A) बांग्लादेश B) पोलैण्ड C) नेपाल D) मोरक्को

उत्तर- (C) नेपाल

Leave a Comment