अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई अमेरिकी स्‍वतंत्रता दिवस कब मानते हैं

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई से संबंधित प्रश्न

भारत की ही तरह अमेरिका भी ब्रिटिश साम्राज्‍य की कॉलोनी था. अमेरिकी स्‍वतंत्रता संग्राम 1765 से 1783 तक चला. इस दौरान 13 अमेरिकी कॉलोनियों ने ब्र‍िटिश साम्राज्‍य की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर यूनाइटेड स्‍टेट्स ऑफ अमेरिका (United States of America) की स्‍थापना.

अमेरिकी स्‍वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य:

(1) अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशक साम्राज्‍य की नींव जेम्‍स प्रथम के शासनकाल में रखी गई.

(2) रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी हैं.

(3) अमेरिका की आजादी की लड़ाई 1783 ई. (पेरिस की संधि के मुताबिक) खत्‍म हुई.

(4) अमेरिका को पूर्ण स्‍वतंत्रता 4 जुलाई 1776 को मिली.

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई से संबंधित प्रश्न

(5) अमेरिका स्‍वतंत्रता संग्राम के नायक जॉर्ज वाशिंगटन थे जो बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

(6) बोस्‍टन की चाय पार्टी अमेरिकी स्‍वतंत्रता संग्राम के तात्‍कालिक कारणों के लिए जानी जाती है.

(7) बोस्‍टन की चाय पार्टी के नायक सैम्‍युल एडम्‍स था.

(8) प्रजातंत्र की नींव सर्वप्रथम अमेरिका में रखी गई.

(9) आधुनिक गणतंत्र की जननी अमेरिका को कहा जाता है.

अमेरिकी स्‍वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

(10) धर्मनिरपेक्ष राज्‍य की स्‍थापना सबसे पहले अमेरिका में हुई.

(11) अमेरिका की आजादी के दौरान अमेरिकियों का नारा ‘प्रतिनिधित्‍व नहीं तो कर नहीं’ था.

(12) संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान 1789 ई. में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में लागू हुआ.

(13) संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका विश्‍व का पहला देश था जिसने मनुष्‍यों की समानता और उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की.

(14) अमेरिका में दासों के आयात को 1808 ई. में अवैध घोषित किया गया.

(15) अब्राहम लिंकन 1860 ई. में अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

अमेरिका स्वतंत्रता Important link 🔗🔗🖇️ Click Here

Important link 🔗🔗🖇️ Click Here

Important link 🔗🔗🖇️ Click Here

Important link 🔗🔗🖇️ Click Here

Important link 🖇️🖇️🖇️ Click Here

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस

(16) अमेरिका में दक्षिण और उत्‍तरी राज्‍यों के बीच गृह युद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल 1861 में हुई.

(17) 1 जनवरी 1863 ई. को अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा का उन्‍मूलन किया.

(18) लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है यह कथन अब्राहम लिंकन का था.

(19) जॉन विल्‍कीज बूथ ने 4 मार्च 1865 को अब्राहम लिंकन की हत्‍या कर दी.

(20) अमेरिकी गृहयुद्ध 26 मई 1865 में खत्‍म हुआ.

(21) अमेरिका फेलोसोफिल सोसाइटी की नींव बेंजामिन फ्रेंकलिन ने रखी.

अमेरिकी स्‍वतंत्रता दिवस कब मानते हैं

(22) 1781 ई. में उपनिवेशी सेना के सम्‍मुख आत्‍मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लॉर्ड कार्नवालिस था.

(23) अमेरिका में दासों के आयात को 1808 ई. में अवैध घोषित किया गया.

(24) अमेरिकी गृह-युद्ध की शुरुआत दक्षिणी कैरोलिना राज्‍य से हुई. इसी युद्ध के फलस्‍वरूप ही दासप्रथा का अंत हुआ.

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को क्यों मनाया जाता है

248 साल साल पहले 4 जुलाई के दिन ही उत्तरी अमेरिका की 13 कॉलोनियों ने मिलकर खुद को ब्रिटेन से आजाद घोषित करते हुए अमेरिका की स्थापना की थी। तब से हर साल अमेरिका के लोग 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते रहे हैं।

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई

4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1941 से इस दिन अमेरिका में 4 जुलाई को महत्वपूर्ण संघीय अवकाश घोषित होता रहा है लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह की परंपरा 18वीं शताब्दी और अमेरिकी क्रांति से चली आ रही है। 4 जुलाई, 1776 को 13 ब्रिटिश कालोनियों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता की घोषणा को अपनाया, जो थॉमस जेफरसन द्वारा अपनाया गया एक ऐतिहासिक दस्तावेज था। यानी इसी दिन अमेरिकी उपनिवेशों को खुद को ब्रिटिश शासन से आजाद घोषित कर दिया ता। 1776 से लेकर आज तक हर साल 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 2024 की 4 जुलाई को अमेरिकी स्थापना की 248वीं वर्षगांठ होगी,

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का महत्व

आजादी के पक्ष में निर्णायक मतदान के दो दिन बाद 4 जुलाई को स्वतंत्रता की घोषणा के अंतिम शब्दों को मंजूरी दी गई और दस्तावेज को आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया गया। घोषणा का पहली बार चार दिन बाद 8 जुलाई को सार्वजनिक रूप से पढ़ा गया। घोषणा पर औपचारिक हस्ताक्षर 2 अगस्त, 1776 को शुरू हुए, जिसमें प्रतिनिधियों ने अपने हस्ताक्षर के साथ स्वतंत्रता की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। 4 जुलाई अमेरिकी लोगों के लिए स्वतंत्रता और देशभक्ति का प्रतीक है। यह उन आदर्शों के जश्न मनाने का दिन है, जिस पर राष्ट्र की स्थापना हुई थी। यह दिन संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में समानता और न्याय के लिए चल रहे संघर्ष की याद दिलाता है।

Leave a Comment