फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ बिहार बोर्ड 2024

फ्रांसीसी क्रांति SCERT chapter 1 MCQ

1. ‘बास्तील के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) यह फ्रांस में किले की जेल थी।

(B) आमतौर पर लोग बास्तील से घृणा करते थे।

(C) यह सम्राट की निरंकुश शक्ति का प्रतीक था।

(D) उपरोत्त में से सभी।

Ans – (D)

2. फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?

(A) 1689

(B) 1789

(C) 1889

(D) 1947

Ans -(B)

3. क्रांति (1789) के साच फ्रांस पर कितना विदेशी ऋण था?

(A) 2 अरब लिब्रे

(B) 12 अरब लिब्रे

(C) 10 अरब लिब्रे

(D) 2.8 अरब लिब्रे

Ans B

4. लुई XVI किस राजवंश से संबद्ध था?

(A) बेनरिक राजवंश

(B) बेनसन राजवंश

(C) बूबों राजवंश

(D) बार्बिक राजवंश

Ans – (C)

5. राषट्रीय सभा बुलाने का उद्देशय क्या था ?

(A) राजा को दंड देना

(B) कर लगाना

(C) कर हटाना

(D) दार्शनिको को पुरस्कृत करना

Ans B

6. फ्रांसीसी क्रांति के समय फ्रांस पर किसका शासन था?

(A) मुसोलिनो

(B) नेपोलियन

(C) लुई 16वां

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th

7. राजा से झगड़े के पश्चात् राषट्रीय सभा किस स्थान परएकत्रित हुई?

(A) राजा के महल में

(B) राजमहल के सामने

(C) टेनिस कोर्ट में

(D) बर्लिन में

Ans C

৪. लुई XVI फ्रांस की राजगद्दी पर कब आसीन हुआ

(A)1789

(B)1774

(C) 1889

(D) 1874

Ans – (B)

9. एस्टेट से क्या अभिप्राय था?

(A) अलग-अलग राज्य को एस्टेट कहा जाता था

(B) धार्मिक केंद्रों को स्टेट कहा जाता है।

(C) सीधे राज्य को दिया जाने वाला कर

(D) फ्रांस का सामाजिक वर्ग का विभाजन

Ans – (D)

10. फ्रांस में मानव एवं नागरिक अधिकारों की घोषणाकिसने की ?

(A) विधान सभा ने

(B) राष्ट्रीय महासभा ने

(c) राष्ट्रीय सम्मेलन ने

(D) किसी ने भी नहीं

Ans – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन अठारहवीं सदी में फ्रांसीसीसमाज के वर्ग नहीं थे ?

(A) पादरी वर्ग

(B) कुलीन वर्ग

(C) सम्राट

(D) व्यवसायी और किसान

Ans C

12. बास्तील का पतन कब हुआ ?

(A) 12 जुलाई, 1789 को

(B) 10 जूुलाई, 1789 को

(C)11 जुलाई, 1789 को

(D) 15 जुलाई, 1789 को

Ans – (D)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History

13. द्वितीय एस्टेट में कौन लोग शामिल थे?

(A) पादरी

(B) कुलीन वर्ग

(C) TUr

(D) किसान

Ans – (B)

14. पेरिस तथा देश के देहाती क्षेत्रों में अधिकांश लोग संघर्ष क्यों कर रहे थे ?

(A) वे लोग पुलिस अधिकारियों के अत्याचारों के विरुद्धसंघर्ष कर रहे थे।

(B) वे लोग पावरोटी की महँगी कीमतों का विरोथ कर रहेथे।

(c) वे लोग बास्तोल के ढहने का विरोध कर रहे थे।

(D) वे लोग बास्तील के ध्वंसावशेष को बेचने का विरोधकर रहे थे।

Ans B

15. बास्तील का किला किस बात का प्रतीक था ?

(A) स्वतंत्रता का

( B) समानता का

(C) बंधुत्व का

(D) निरंकुस शक्तियों का

Ans – (D)

16. तृतीय एस्टेट में इनमें से कौन सा वर्ग्ग शामिल नहीं था?

(A) अदालती कर्मचारी

(B) बड़े व्यवसायी

(C) किसान

(D) कुलीन वर्ग

Ans – (D)

17. फ्रांसीसी क्रांति का आरंभ किस ऐतिहासिक घटना सेमाना जाता है ?

(A) स्टेट्स जनरल का भंग होना

(B) बास्तील का पतन

(C) राजा का प्रांस से बागना

(D) रानी का जिद्दी स्वभाव

Ans – (B)

18. अठारहवीं सदी में फ्रांस में किसानों से कौन से कार्यनहीं करवाए जाते थे?

(A) कुलीन वर्ग की सेवा करना।

(B) स्कूली शिक्षक के रूप में सेवा करना।

(C) कुलीन वर्ग के घरों और खेतों में काम करना।सड़कों के निर्माण में सहयोग करना।

(D) सड़को के निर्माण में सहयोग करना

Ans B

19. राष्ट्रीय सभा ने संविधान तैयार किया ?

(A) 1789

(B) 1799

(C) 1791

(D) 1792

Ans – (C)

20. पादरी किस एस्टेट के अंतर्गत शामिल था?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Ans – (A)

Important Gk questions Link 🔗🔗 Click Here

Important Gk questions Link 🔗🔗 Click Here

21. फ्रांस के किन एस्टेटों को करों से छूट प्राप्त थी?

(A) प्रथम एस्टेट को (पादरी वग)

(B) द्वितीय एस्टेट को (कुलीन वग)

(C) प्रथम व द्वितीय एस्टेट दोनों को

(D) तृतीय एस्टेट को (व्यवसायी. कारीगर, किसान)

Ans – (C)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

22. 10 अगस्त, 1792 से लेकर 20 सितंबर, 1792 तकफ्रांस का शासन किसके हाथ में रहा ?

(A) लुई 16 वां

(B) लाफायेत

(C) फ्रांसीसी सेना

(D) पेरिस कम्यून

Ans (D)

23. फ्रांसीसी समाज में कितने प्रतिशत जनसंख्या किसानोंकी थी?

(A) 45%

(B) 60%

(C) 75%

(D) 90%

Ans – (D)

24. अठारहवीं सदी में फ्रंस में किसानों से निम्न में से कौनसे प्रत्यक्ष कर वसूले जाते थे?

(A) टाइल

(B) टाइद

(C) टेन्थ्स

(D) सभी

Ans – (A)

25. सितंबर सम्मेलन में लुई 16वें के लिए क्या दंड निश्चितकिया गया ?

(A) मृत्यु दिंड

(B) निर्वासन

(C) आजीवन कारावास

(D) क्षमादान

Ans – (A)

26. इनमें से किसे “राज्य को दिया जाने वाला कर” देने सेछूट था?

(A) पादरी

(B) बड़े व्यवसाई

(C) वकील

(D) छोटे किसान

Ans – (A)

27. सन् 1774 में जब लुई XVI सम्राट बना तो राजकोषखाली होने का क्या कारण था?

(A) क्योंकि फ्रांस में लंबे समय तक युद्ध चले थे।

(B) क्योंकि सरकार वसय के महल और राजदरबार कीशानो-शौकत बनाए रखने के लिए फिजूलखची करती थी

© A और B दोनो

(D) क्योंकि बास्तील ढहने के दौरान जनता ने राजकोषलूट लिया था।

Ans – (C)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

28. लुई 16वें को मृत्यु दंड कब दिया गया ?

(A) 1791

(B) 1792

(C) 1789

(D) 1793

Ans – (D )

29. इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर था?

(A) टाइद (Tithe)

(B) टाइल (Taile)

(C) लिब्रे

(D) एस्टेट

Ans – (B)

30. राष्ट्रीय सम्मेलन ने किस अमानवीय प्रथा का अंत किया?

(A) सती प्रथा

(B) बेगार प्रथा

(C) दास प्रथा

(D) सामंत प्रथा

Ans -(C)

31. निम्न में से किस दाश्शनिक ने जनता और उसकेप्रतिनिधियों के बीच एक साथ आधारित सरकार का प्रस्ताव रखा ?

(A) रूसो

(B) जॉन लॉक

(C) मोंटेस्क्यू

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B)

32. राब्सपीयर को गिलोटिन पर कब चढ़ाया गया ?

(A) जुलाई 1794 ई0 में

(B) जुलाई 1791 ई0 में

(C) जुलाई, 1789 ई0 में

(D) जुलाई, 1795 ई0 में

Ans – (A)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

33. इनमें से कौन चर्च द्वारा लिया जाने वाला धार्मिक था?

(A) टाइद

(B) टाइल

(C) लिब्रे

(D) एस्टेट

Ans -(A)3

4. जिरोंदिस्त दल ने देश की आर्थिक दशा सुधारने केकौन-सी नई मुद्रा चलाई?

(A) चांदी के सिक्के

(B) सोने के सिक्के

(০) तांबे के सिक्के

(D) कागज के नोट

Ans – (D)

35. निम्न में से फ्रांस में कौन-सी राजनीतिक संस्था थीजिसमें तीनों एस्टेट अपने-अपने भेजते थे?

(A) नेशनल असेंबली

(B) एस्टेट जेनरल

© राजदरबार

(D) संसद

Ans B

36. 1789 ई में जब पफ्रांस में क्रांति हुई थी उस समय फ्रांस की जनसंख्या कितनी थी?

(A) 90 लाख

(B)1.5 करोड़

(C) 2.3 करोड़

(D) 2.8 करोड़

Ans – (D)

37. राब्सपीयर को गिलोटिनी की भेंट चढ़ाया गया।

(A) जुलाई1792

(B) जुलाई1794

(C) जुलाई 1796

(D) जुलाई 1798

Ans – (B)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

38. लिब्रे क्या है ?

(A) फॉस की मुद्रा

(B) फ्रॉस लिबरेशन पार्टी

(০) फॉसीसी कर

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (A)

39. निम्नलिखित में से कौन सी एक विणेषता फ्रांस के1791 के संविधान में नहीं थी?

(A) फ्रांस संवैधानिक राजतंत्र बना।

(B) इसने स्त्री और पुरुष के अधिकारों की घोषणा की।

(৫) कर अदा करने वाले 25 वर्ष से अधिक उम्र वालेकेवल पुरुषों को ही वोट देने का अधिकार दिया गया|

(D) बोलने की आजादी नहीं दी गई थी।

Ans – (D)

40. डायरेक्टरी की राजनीतिक अस्थिरता जिस सैनिकतानाशाह के उदय का आधार बनी।

(A) नेपोलियन बोनापार्ट

(B) लुई 16 वां

(c) राब्सपीयर

(D) रुसो

Ans -(A)

41. टूट्रीटाइजेज ऑफ गवर्नमेंट के रचनाकार कौन है?

(A) रूसो

(B) tRỊ

(C) लॉक

(D) वाल्टेयर

Ans – (C)

42. द स्पिरिट ऑफ द लॉज के लेखक कौन हैं?

(A) रूसो

(B) जॉन लॉक

(c) मान्तेस्क्यू

(D) लॉक

Ans – (C)

43. सीधे राज्य को अदा किये जाने वाले कर को कहते हैं।

(A) टाइद

(B) टाइल

(C) सैन्य कर

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

44. फ्रांस में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला|

(A) 1792

(B) 1794

(C) 1904

(D) 1946

Ans -(D)

45. फ्रांस में नेशनल असेंबली क्यों आहुत की गई थी?

(A) फ्रांस के लिए संविधान बनाने हेत्।

(B) सम्राट की शक्तियों को सीमित करने के लिए।

(C)(A) और ( B) दोनों

(D) सम्राट पर राजगद्दी छोड़ने का दबाव बनाने के लिए।

Ans – (C)

46. एस्टेट जेनरल के आह्मान पर तृतीय एस्टेट नेशनलअर्सेबली का गठन कब किया गया?

(A)1789

(B) 1791

(C) 1792

(D) 1804

Ans – (A)

47. क्रांतिकारी फ्रांस से आने वाले विचारों का समर्थन किय

(A) टीपू सुल्तान तथा राजा राममोहन राय

(B) हैदरअली तथा स्वामी दयानंद

(C) बहादुरशाह जफर तथा स्वामी विवेकानंद

(D) उपरोक्त सभी

Ans – (A)

48. नेशनल असेंबली ने कब करों, करतव्यों और बंधनों वार्लसामंती व्यवस्था के उन्मूलन का आदेश पारित किया ?

(A) सन 1789 में

(B) सन 1781 में

© सन 1783 में

(D) सन 1784 में

Ans A

49. टाइद का अर्थ होता है।

(A) सामान्य कर

(B) उत्पाद कर

(C) थार्मिक कर

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (D)

50. चर्च के विशेष कार्यों को करने वाले व्यक्तियों के समूहको कहा जाता है

(A) किसान वर्ग

(B) पादरी वर्ग

(C) मजदुर वर्ग

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B

51.1774ई० में फ्रांस की राजगद्दी पर कौन आसीन हुआ

(A) लुई प्रथम

(B) लुई दशम

(C) लुई XVI

(D) इनमें कोई नहीं

Ans -(C)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

52. सम्राट के शक्तियों पर अंकुश लगाने और सभी मनुष्यको मूलभूत अधिकार प्राप्त करने के लिए फ्रांस में संविधानकब बना?

(A) 1789

(B) 1791

(C) 1792

(D) 1804

Ans – (B)

53. फ्रांस का सबसे सफलतम क्रांतिकारी राजनीतिक क्लबकौन-सा था?

(A) ड्यूनिक

(B) जैकोबिन

(c) ज्यूरिख

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B)

54. फ्राँसीसी क्रांति किस शहर में शुरुआत हुई थी?

(A) ब्रिटेन(

B) रोम

(৫) पेरिस

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (C)

55. फ्रांस गणराज्य कब बना?

(A) 1789

(B) 1793

(C) 1791

(D) 1792

Ans – (D)

56. किस आरोप में लुई XV| को मौत की सजा सुनाई गई?

(A) राजद्रोह

(B) भ्रष्टाचार

(০) नरसंहार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A)

57. नेपोलियन बोनापार्ट कौन था ?

(A) जमनी का सम्राट

(B) फ्रॉस का सम्राट

(C) रूस का सम्राट

(D) इंग्लैंड का सम्राट

Ans B

58. नेपोलियन फ्रांस का सम्राट कब बना?

(A) 1792

(B) 1793

(C) 1804

(D) 1815

Ans – (C)

59. कौन लोग जैकोबिन क्लब के सवस्य नहीं थे ?

(A) छोटे दुकानदार

(B) पादरी वर्ग

(০) कारीगर

(D) दिहाड़ी मजदूर

Ans -(C)

60. आंतक का राज्य किसने स्थापित किया ?

(A) लुई 16 वाँ

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(০) रोबेस्पेयर

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (C)

61. वाटर लू की लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1804

(B) 1809

(C) 1815

(D) 1821

Ans – ©

62. उन देशो के नाम दीजिए जिनके विरुद्ध नेशनलअसेंबली ने सन् 1792 में युद्ध की घोषणा का प्रस्ताव पारित किया था?

(A) प्रशा

(B) ऑस्ट्रया

© हंगरी

(D) (A) और ( B ) दोनो

Ans – (D)

63. ” ओलम्प दे गूज ” कौन थी ?

(A) क्रांतिकारी महिला

(B) सामाजिक महिला

(C) चित्रकार महिला

(D) इनमें कोई नहीं

Ans -(A)

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

64. द सोशल कॉन्ट्रैक्ट नामक पुस्तक किसने लिखी?

(A) रूसो

(B) मानते स्कीम

(০) वल्टेयर

(D) लॉक

Ans -(A)

65. जैकोबिन का नेता कौन था?

(A) रोबेस्प्येर

(B) रूसो

(C) लॉक

(D) मोंटेस्क्यू

Ans – (A)

66. फ्रॉसीसी कॉलोनियों में दासता कब समाप्त हो गई ?

(A) 1857

(B) 1848

© 1957

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – (B)

67. ‘तीसरा एस्टेट क्या है नाम से प्रचार पुस्तिका (पैम्पलेट)किसने लिखी?

(A) मिराब्यो

(B) आबे सिए

(০) मोंटेस्क्यू(

D) रूसो

Ans – (B)

6৪. 1789 ई० में फ्रांस में क्रांति किसके शासनकाल में हुई?

(A) लुई पन्द्रहवाँ

(B) लुई अठारहवाँ

(C) लुई सोलहवाँ

(D) लुई चौदहवाँ

Ans – (C)

69. फ्रांस में किसने राजतंत्र का अंत करके इसे एक गणतंत्रघोषित किया था?

(A) पादरी वर्ग ने

(B) नेशनल असेंबली ने

(c) कन्वेंशन ने

(D) सम्राट ने

Ans -(C)

70. मेनर क्या था ?

(A) भवन

(B) गाँव

(c) एस्टेट

(D) इनमें कोई नहीं

Ans – ©

फ्रांसीसी क्रांति SCERT Class 9th History Chapter 1 MCQ

Leave a Comment